5 best instant personal loan app
TECHNICAL

5 Best Instant Personal Loan App in India | Need Money? Try This 5 Loan App

Last updated on February 8th, 2022 at 02:46 am

5 Best Instant Personal Loan App : दोस्तो पैसों की तंगी कभी भी आ सकती हैं, और किसी के भी साथ हो सकती हैं। हर बार आप किसी से पैसे मांग नही सकते हैं, अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए। और आप बैंक से भी इतनी आसानी से लोन नही ले पाएंगे, तो ऐसे हालात में आप क्या करेंगे।

दोस्तो मैं आपको बताना चाहूंगा, ऐसे हालात में आप अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए, कुछ Instant Personal Loan App के जरिए आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन, पान कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए।

5 best instant personal loan app

फिलहाल मार्केट में ऐसी बहुत सारी एप हैं, जो इंस्टेंट पर्सनल लोन देती हैं, पर सभी एप सही नही हैं और न ही RBI द्वारा NBFC रजिस्टर्ड हैं। यह तक की बहुत सारी फेक एप भी हैं, जो आपसे आपकी डिटेल्स ले लेती हैं, लेकिन लोन नही देती हैं।

5 Best Instant Personal Loan App in India:


इसलिए हमने आपके लिए, 5 Best Instant Personal Loan App खोजे हैं, जो अच्छी तरह काम करती हैं, RBI द्वारा NBFC रजिस्टर्ड हैं। और उसमे जो लोन अमाउंट हैं, वो 5 हजार से 1 लाख तक का लिमिट हैं। इंटरेस्ट रेट कम हैं, और रिपेमेंट का समय सीमा भी ज्यादा हैं। तो चलिए अब जानते हैं इन 5 इंस्टेंट पर्सनल एप के बारे में।

1. KREDITBEE : इस एप के जरिए आप इंस्टेंट पर्सनल लोन के साथ शॉपिंग वाउचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पे स्टार्टिंग ने 5 हजार का लोन ले सकते हैं, उसके बाद ये लोन अमाउंट बढ़ते बढ़ते 1 लाख तक जायेगा।

2. STASHFIN : इस एप के जरिए भी आप स्टार्टिंग में 5 हजार का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। उसके बाद इसका लोन अमाउंट समय के साथ बढ़ता जायेगा। इस एप में जैसे जैसे आपका स्टेज बढ़ता जायेगा, वैसे वैसे लोन अमाउंट भी बढ़ता जायेगा। इस तरह कुछ महीने बाद, आप बड़ा अमाउंट का लोन भी इस एप से ले सकते हैं।

3. BRANCH : इस एप के जरिए आप शुरुआत में 5 हजार तक का लोन ले सकते हैं। उसके बाद आप जैसे जैसे लोन अमाउंट रिपेमेंट करते जायेंगे, वैसे वैसे लोन अमाउंट का लिमिट भी बढ़ता जायेगा। और इस तरह कुछ महीने बाद, आप इस एप से भी अच्छा खासा लोन ले सकते हैं।

4. TRUE BALANCE : इस एप के जरिए भी आप शुरुआत में 5 हजार से 10 हजार तक का लोन ले सकते हैं। उसके बाद आप जैसे जैसे रिपेमेंट करते जायेंगे वैसे वैसे आपका लोन लिमिट भी बढ़ता चला जायेगा।

5. SMARTCOIN : इस एप के जरिए आप शुरुआत में 5 हजार तक का लोन ले सकते हैं। और बाकी सभी आप के जैसा, इसमें भी आप जैसे जैसे रिपेमेंट करते जायेंगे, वैसे वैसे लोन का लिमिट भी बढ़ता जायेगा।

ALSO READ : 10 BEST CRYPTO CURRENCY TO BUY IN INDIA [ क्रिप्टोकरेंसी ]

तो दोस्तो अगर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत हैं, तो फिर आप इन 5 Best Personal Loan App के जरिए लोन ले सकते हैं, ये सभी एप पूरी तरह जेनुइन हैं और RBI द्वारा NBFC रजिस्टर्ड हैं।

इन सभी एप को आप दिए गए लिंक पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। और हा लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप इन ऐप्स में अपना प्रोफाइल डिटेल सही से भर ले, और अगर KYC का प्रोसेस हो तो KYC वेरिफिकेशन भी करले, उसके बाद लोन के लिए अप्लाई करे।

Liked Our Post ? Please Share To The World..
Sharing is Caring

Deeproshan Shaw
Author & Founder of DailyLifeInformation.Com, And a graduate bachelor from a beautiful city of Assam who is trying his best to make everyone to be informative and self-dependent.
https://Www.DailyLifeInformation.Com

2 Replies to “5 Best Instant Personal Loan App in India | Need Money? Try This 5 Loan App

Say Something About This Post