bihar corona sahayata mobile app
POLITICAL

Bihar Corona Sahayata App – Register and Get ₹1000 in Your Bank Account

Last updated on April 30th, 2020 at 06:40 am

मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अन्तर्गत, बिहार सरकार ने CRIS द्वारा एक मोबाइल ऐप लॉन्च करायी हैं जिसका नाम रखा गया है – Bihar Corona Sahayata App । इस मोबाइल अप के जरिए बिहार सरकार 1000/- की सहायता राशि उन लोगो को दे रही हैं, जो बिहार के मूल निवासी है, और इस आपदा के समय बिहार राज्य के बाहर फसे हुवे है।

Bihar Corona Sahayata App – Register and Get ₹1000 in Your Bank Account:

यह योजाना सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए जारी किया गया है, जो बिहार राज्य के निवासी हैं, और इस मुश्किल घड़ी में कोरोनावायरस के कारण बिहार राज्य से बाहर फंसे हुवे हैं।

इस योजाना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी कागजात अनिवार्य है –

  • पहला लाभार्थी का आधार कार्ड होना होगा।
  • दूसरा लाभार्थी के नाम बिहार राज्य के किसी भी ब्रांच के बैंक में बैंक खाता होना पड़ेगा।

अन्य महत्वपूर्ण बातें –

  • लाभार्थी के फोटो यानी सेल्फी को आधार डाटाबेस के फोटो से मिलाया जाएगा, और है ध्यान रहे कि आपकी आधार में दिया गया फोटो साफ हो, नहीं तो अगर फोटो साफ ना हो तो फिर प्रोसेसिंग होने में दिक्कतें हो सकती हैं।
  • ध्यान रहे एक आधार कार्ड पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगी, उसे बिहार कोरॉना सहायता मोबाइल ऐप पे दर्ज करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन और आधार डाटाबेस वेरिफाइड होने के बाद संबंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में ही भेजा जाएगा।

इस Bihar Corona Sahayata App को डाउनलोड करने के लिए आपको बिहार आपदा विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट www.aapda.bih.nic.in पे जाना होगा, वहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा।

bihar corona sahayata mobile app

ध्यान रहे इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पे पब्लिश नहीं किया गया है, तो अगर गूगल प्ले स्टोर पे इस नाम से कोई ऐप मौजूद हो तो उसे डाउनलोड ना करे, वह फेक ऐप भी हो सकता है।

Click Here To Download Bihar Corona Sahayata App

Bihar Corona Sahayata App डाउनलोड करने के बाद आपको कैसे क्या करना हैं, सब कुछ नीचे दिये गए वीडियो में पूरी डिटेल में दिखाया गया है। इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले इस वीडियो को जरूर देखे, ताकि आपसे कोई गलती ना हो जाये।

Bihar Corona Sahayata Helpline Number –

किसी भी सहायता के लिए या ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर पाने के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संबंधित प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

  • E-Mail: [email protected]
  • Contact Number: Krishna: 8789410978, Abhinav: 7667426822, Raj: 9534547098

Liked Our Post, Please Share To The World..
Sharing is Caring…

Deeproshan Shaw
Author & Founder of DailyLifeInformation.Com, And a graduate bachelor from a beautiful city of Assam who is trying his best to make everyone to be informative and self-dependent.
https://Www.DailyLifeInformation.Com

2 Replies to “Bihar Corona Sahayata App – Register and Get ₹1000 in Your Bank Account

Say Something About This Post