features of whatsapp
TECHNICAL

10 Cool New Features Of WhatsApp – WhatsApp In 2020

Last updated on August 14th, 2020 at 05:56 am

WhatsApp आज दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप बन चुकी हैं। इसे 1.2 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 10 COOL FEATURES OF WHATSAPP के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं। इस ऐप की खासियत ये है कि इसे पॉपुलर बनाने के लिए कई कंपनियां नई नई एक्सपेरिमेंट करते हुवे समय समय पर नई नई फीचर्स भी लॉन्च करती रहती हैं।

ALSO READ : WhatsApp Business App – How To Use WhatsApp For Business Purpose

इस साल व्हाट्सएप ने इसी तरह कई फीचर्स लॉन्च किए, जिनमें से हम आपको यह 10 बड़े Features of WhatsApp के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सभी फीचर्स ने व्हाट्सएप को मजेदार बनाने के साथ साथ, लाइफ को भी मजेदार बना दिया है।

अगर आपको इन फीचर्स के बारे में पता नहीं है तो फिर इस वीडियो को देख सकते, और साथ ही नीचे दिए गए पॉइंट्स को भी पढ़ कर वह सभी Features of WhatsApp के बारे में जान सकत हैं।

ALSO READ : GBWhatsapp Apk Latest Version Download For Android – GBWhatsApp All Version

10 Cool Features of WhatsApp:

  • 1. Live Location Sharing : इस फीचर के जरिए आप किसी के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
  • 2. All File Transfer : इस फीचर के जरिए आप mp3 सोंग्स, एपीके फाइल, पीडीएफ, वर्ड जैसी फाइल भी शेयर कर सकत हैं।
  • 3. Two Step Verification : इस फीचर के जरिए आप अपनी व्हाट्सएप सिक्योरिटी को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं।
  • 4. Delete For Everyone : इस फीचर के जरिए आप जो मैसेज सेंड करेंगे, उस मैसेज को दोनों तरफ से भी डिलीट कर सकते हैं।
  • 5. Lock All Chat : इस फीचर के जरिए आप अपनी व्हाट्सएप चैट को लोक कर सकते हैं। लोक करने से ना ही कोई मैसेज सेंड होगा और ना ही रिसीव होगा।
  • 6. Hide Online Status : इस फीचर के जरिए आप अपनी ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हैं। कोई आपको पाकर नहीं पाएगा कि आप ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन।
  • 7. WhatsApp Status : इस फीचर के जरिए आप अपनी व्हाट्सएप स्टेटस में वीडियो, फोटो और गीफ फाइल भी डाल सकत हैं।
  • 8. Unlimited Photo Sharing : इस फीचर के जरिए अब आप एक साथ 30 से भी ज्यादा फोटो शेयर कर सकत हैं।
  • 9. Voice Message Delete : इस फीचर के जरिए अब आप सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि वॉइस मैसेज भी सेंड करने से पहले ही डिलीट कर सकते है।
  • 10. Font Change : इस फीचर के जरिए आप अपनी व्हाट्सएप फ़ॉन्ट को भी बोल्ड या इटालिक स्टाइल में चेंज कर सकते हैं।

Download : GB Whatsapp Mod Apk

Liked Our Post ? Please Share To The World..
Sharing is Caring

Deeproshan Shaw
Author & Founder of DailyLifeInformation.Com, And a graduate bachelor from a beautiful city of Assam who is trying his best to make everyone to be informative and self-dependent.
https://Www.DailyLifeInformation.Com

4 Replies to “10 Cool New Features Of WhatsApp – WhatsApp In 2020

Say Something About This Post