Last updated on January 9th, 2022 at 07:46 am
पटना, बिहार की राजधानी के साथ-साथ, बिहार की सबसे बड़ी और प्रगतिशील शहर भी है। यहाँ पुस्तक की बहुत सारी दुकान और Wholesale Book Market भी हैं, यहाँ हर साल Patna Book Fair का आयोजन भी किया जाता हैं।
पटना भारत में Book Market का बहुत बड़ा केंद्र है। पटना में कई Wholesale Book Market हैं। हर साल पटना में Patna Book Fair का भी आयोजित किया जाता है।
पर पटना मे इसके अलावा एक ऐसी भी Book Market है, जिसके बारे मे बहुत ही कम लोगो को जानकारी है। और ऐसा कहा जाता है की इस बाज़ार मे देश – विदेश से भी लोग अपनी किताबें खरीदने आते हैं।
ALSO READ : Vashishtha Narayan Singh – The Man Who Made The World Cry
यहां पर आपको हर तरह की किताबें मिल सकती है। चाहे वह धार्मिक किताबें हो, पॉलीटिकल किताबें हो या फिर कोई भी डिपार्टमेंट की किताबे हो, हर तरह की किताबें यहाँ मिलती है और ऐसा कहा जाता है कि ऐसी कोई किताब ही नहीं है जो यहां मिलती नहीं है।
जब मैं ग्रेजुएशन में था, तब मैं भी अपने लिए यहां से बहुत सारी किताबें लेकर जाया करता था। यहां पर आपको हर राइटर की किताबें मिल जाती है और सबसे खास बात यह है कि यहां पर किताबे आपको बहुत ही कम रेट में मिलती है।
Famous Book Market in Patna:
पटना मे यह एकलौती ऐसी Book Market हैं, जहां आपको कोई भी किताबें मिल सकती हैं और वह भी बहुत ही कम रेट में। यह बाज़ार, Patna Gandhi Maidan के ठीक बगल में जो राजपथ प्लेस है, वही लगती है। यहां पर आप बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं क्योंकि यह जगह पटना रेलवे स्टेशन से सिर्फ 3 km की दूरी पर ही है।
आप चाहे कोई भी स्ट्रीम या डिपार्टमेंट के स्टूडेंट हो या फिर आप कोई भी एग्जाम्स के लिए तैयारी कर रहे हो। आपको वह हर किताबें यहां मिल सकती है जिसकी आपको जरुरत है, और साथ में यहां अलग-अलग लेख़क की किताबें भी मिल जाती है।
यहां आने के बाद आपको ऐसे बहुत सारे विदेशी नागरिक भी मिल जाएंगे जो अलग अलग देश से यहां किताबें खरीदने आते हैं, और ऐसा कहा जाता है कि जो किताबे आपको कहीं ना मिले वह किताबें यहां जरूर मिल जाएंगी।
READ MORE : Mata Sita Ka Shraap | Gaya Pind Daan – The Soil of Bihar
अगर आपको भी ऐसी कोई किताबें की जरूरत हो जो आपकी आस परोश की दुकाने या कॉलेज की लाइब्रेरी में नहीं मिल पा रही हो, तो फिर आप यहां एक बार जरूर आइये और अगर आप हिस्ट्री ऑनर्स के स्टूडेंट हैं, तो फिर एकदम यहां आइये क्योंकि आप किताबों मे पढ़े ही होंगे कि भारतीय इतिहास में पटना यानी पाटलिपुत्र का क्या योगदान है। जो चीजें आप किताबों में पढ़ रहे हैं यहां आने के बाद आप उसे अपनी आंखों से देख पाएंगे, महसूस कर पाएंगे।
Liked Our Post ? Please Share To The World..
Sharing is Caring…
Everything is very open with a very clear clarification of the issues. It was truly informative. Your site is useful. Many thanks for sharing. Torie Thedrick Creedon
Thanking you so much.. be connected with us..
Im grateful for the blog article. Thanks Again. Really Cool. Halimeda Jarrett Meijer
Thank you so much dear.. be connected with us..
Only wanna tell that this is very useful , Thanks for taking your time to write this. Clovis Baron Kristie
Thank you so much.. be connected with us..
wohh really very needful information for everyone. Thanks for writing.
Thank you so much for writting this post.