IMG 20180918 143117 255B1 255D e1596436793581
TECHNICAL

How To Download Aadhaar Card PDF File Online – Easily in 2 Minutes

Last updated on January 3rd, 2020 at 02:45 pm

IMG 20180918 143117 255B1 255D

अगर आपका Aadhaar भी नहीं आया अभी तक। अभी भी कर रहे हो आप Aadhaar का इंतज़ार, – कोई बात नहीं। अगर आपका Aadhaar नहीं आया है तो फिर आपको इस article में उपाय जरूर मिल जाएगा। बस आपको करना होगा कुछ simple सा काम जो हम इस article में बताएंगे।

दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने Aadhaar के लिए apply किया पर उनका Aadhaar उनके पास आया नहीं। और वेह लोग अभी भी अपने Aadhaar के इंतजार में हैं।

अब हम आपको बताना चाहेंगे, actually Aadhaar 15 से 20 दिनों में तैयार हो जाते हैं और 1 महीने के आस पास में डाक के द्वारा आपके घर तक पहुंच जाते हैं। पर बहुत बार क्या होता हैं, आपका Aadhaar डाक घर में आकर वापस चला जाता है अगर डाकिया आपको खोज नहीं पाता है तो। ऐसे में बहुत सारे लोग Aadhaar के इंतजार में बैठे रहते हैं।

पर अब आपको इंतजार करने की दरकार नहीं है, क्योंकि अब आप खुद अपने Aadhaar का स्टेटस चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं। अब करना क्या हैं –

इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पे जाना है:-

1. सबसे पहले कोई भी एक ब्राउज़र पे आपको Aadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पे जाना है।

2. वेबसाइट पे जाने के बाद, आपको एक ऑप्शन्स मिलेगी Check Aadhaar Staus, वहा click करके सभी बॉक्स को fill up करके, check status पे click करे।

3. यहां एक दूसरी बॉक्स खुलेगी, जिसमे आपको पता चल जायेगा की आपकी Aadhaar बन चुकी हैं या  नहीं।

4. अगर उस page मे लिखा रहेगा ‘Congratulations! Your Aadhaar is Generated’ इसका मतलब आपकी Aadhaar बन चुकी हैं और आप अपनी Aadhaar को Download भी कर सकते हैं।

5. Download करने के लिए आपको उस page में एक option मिलेगी ‘Download Aadhaar’ वहा आपको click करना हैं।

6. उसके बाद एक नया page खुलेगी, जिसमे आपको सभी बॉक्स fill up करनी होगी, आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगी उस OTP को type करने के बाद आप अपनी Aadhaar download कर पाएंगे।  

WATCH THE VIDEO ABOUT HOW TO DOWNLOAD AADHAAR
Deeproshan Shaw
Author & Founder of DailyLifeInformation.Com, And a graduate bachelor from a beautiful city of Assam who is trying his best to make everyone to be informative and self-dependent.
https://Www.DailyLifeInformation.Com

4 Replies to “How To Download Aadhaar Card PDF File Online – Easily in 2 Minutes

Say Something About This Post