Last updated on April 14th, 2021 at 07:38 am
भारत मे बॉलीवुड फिल्में तो सभी देखते होंगे, पर शायद आप लोग कुछ Inspiring Stories of Bollywood Stars से अभी भी अनजान होंगे। बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स को भी आप लोग जानते होंगे जिन्होंने जमीन से आसमान तक सफर तय किया है।
पर आप लोगों को पता नहीं होगा उनमें से कई स्टार्स ने अपने कैरियर में बहुत Struggle भी की है। किसी ने अपने करियर की शुरुआत वॉचमैन के तौर पर की, तो कोई बस कंडक्टर और वेटर भी रहा है, तो कोई सेल्समेंस का भी काम किया है। चलिए जानते हैं ऐसे ही 10 Inspiring Stories of Bollywood Stars ।
10 INSPIRING STORIES OF BOLLYWOOD STARS:
1. ARSHAD WARSHI
फिल्मों में आने से पहले, अरशद वारसी की फाइनेंशियल कंडीशन उतनी अच्छी नहीं थी। इसी वजह के कारण 17 साल की उम्र में, उन्हें बतौर सेल्समेन का काम करना परा। अरशद वारसी घर घर जाकर कॉस्मेटिक आइटम बेचते थे। बाद में उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया।
2. NAWAZUDDIN SIDDIQUI
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से पॉपुलर हुवे, नवाजुद्दीन सिद्दकी ने पढ़ाई के बाद वडोदरा में कुछ वक़्त Chemist की जॉब की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन किया। लेकिन यहां उतने पैसे नहीं मिलते थे, पैसे की तंगी के चलते उन्होंने बाद में वॉचमैन कि नौकरी भी की।
3. RAJNIKANT
रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले बस कंडक्टर थे। जब वह बस में टिकट काट रहे थे तो इनकी स्टाइल से प्रभावित होकर एक डायरेक्टर ने इन्हें फिल्मों में मौका दिया था। उसके बाद से तो इनकी किस्मत ही बदल गई, उन्होंने 1983 में आई फिल्म ‘Andhaa Kanoon‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
4. JOHNNY LEVER
फिल्मों में लोगों को हंसाने के लिए मशहूर जॉनी लीवर, पहले मुंबई की सड़कों पर Pen बेचा करते थे। उन्होंने 1981 में आई फिल्म ‘Dard Ka Rishta‘ से डेब्यू किया, उसके बाद उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया।
5. SHAHRUKH KHAN
अपने Struggling Days मे, शाहरुख खान दिल्ली में बतौर Concert Attendent के तौर पर काम कर चुके हैं। पंकज उदास के एक लाइव शो Concert के लिए बतौर fees, उन्हें ₹500 भी मिले थे।
ALSO READ : Students Life – Study Tips | Life of Toppers & Failure
6. BOMAN IRANI
कई बेहतरीन फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर चुके बोमन ईरानी कभी ताज होटल में वेटर और रूम सर्विस अटेंडर रह चुके हैं। बोमन ने इस वक़्त मिठीबई कॉलेज से 6 महीने का वेटर का कोर्स भी किया था। यहां उन्होंने करीब 2 साल तक काम किया था।
7. JOHN ABRAHAM
MBA की डिग्री ले चुके हैं जॉन अब्राहम ने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से की थी। पढ़ाई के बाद उन्होंने एक मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी में काम किया था, इसके अलावा वह बतौर मीडिया प्लैनर का भी काम कर चुके हैं।
8. R. MADHAWAN
माधवन के पास इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की किडिग्री हैं। लेकिन उन्होंने इस फील्ड में कैरियर नहीं बनाया। उनका सपना एक्टर बनने का हीं था। लेकिन इस सपने के बिच, अपना खर्चा चलाने के लिए माधवन लोगो को अंग्रेज़ी बोलना सिखाते थे। माधवन ने कॉलेज में पब्लिक स्किपिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स खूब पढ़ाया हैं।
9. DILIP KUMAR
फिल्मों मैं आने से पहले दिलीप कुमार अपने पिता का Fruit Selling का काम संभालते थे। बाद में वह देविका रानी से मिले और उनकी वजह से दिलीप कुमार को फिल्म ‘ज्वार भट्टा‘ में काम करने का मौका मिला।
10. AKSHAY KUMAR
जब अक्षय कुमार, थाईलैंड के बैंगकॉक में मार्शल आर्ट्स कि पढ़ाई करने गए थे, तब उनके पास पैसे की कमी हुई, जिसके कारण उन्हें बैंगकॉक में ही वेटर और कुक का काम करना परा।
ALSO READ : Vashishtha Narayan Singh – The Man Who Made The World Cry
बैंगकॉक से भारत वापस लौटने के बाद अक्षय कुमार ने अपना फोटोशूट कराया, जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘Didar‘ के लिए साइन किया गया।
This all are the top 10 Stuggling and Inspiring stories of Bollywood stars, which we have shared here. If you know any stories regarding inspiring stories of bollywood stars, then please comment here.
Liked Our Post, Please Share To The World..
Sharing is Caring…
nice
Thank you…Please share this post, if you like it…
Without struggle no one can be succeed
Yes you are correct..
thank you for sharing. we appreciate your view.
Thank you so much.. Be connected with us to get many more interesting post…
Impressive
Thank you so much…